अंबरनाथ, (ईएमएस)। अंबरनाथ के पालेगांव में स्थित एक बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट में नाबालिग लड़के को बिना वजह पीटने वाले आरोपी युवक को शिवाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि हाल ही में अंबरनाथ पूर्व के पालेगांव में स्थित पटेल एलेजियम नाम की इमारत की १४वीं मंजिल पर रहने वाले शंकरलाल मदनलाल पांडे (४३) ने उसी बिल्डिंग की ९वीं मंजिल पर रहने वाले कैलाश तनवानी (३५) के खिलाफ उनके १२ साल के बेटे को बिना वजह पीटने और धमकाने का शिकायत शिवाजी नगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया था। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि ४ जुलाई को शाम ५ बजे उनका बेटा स्कूल के क्लास के लिए घर से निकला। लिफ्ट में ९वीं मंजिल पर कैलाश तनवानी भी चढ़ा और उसने उनके बेटे से पूछा कि तुम मोहित के दोस्त हो न, ऐसा कहते हुए उसने उनके बेटे को मोबाइल और गाड़ी की चाभी से मारते हुए घायल कर दिया। जब लिफ्ट से नीचे सोसायटी में उनका बेटा आया तब वहां लोगों ने तनवानी से उनके बेटे को छुड़वाया। इसके बाद तनवानी ने उनके बेटे से कहा कि अभी तुम्हें लोगों ने बचाया है, तू बाहर मिल तुझे चाकू मरूंगा। लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है जो बाद में वायरल हो गया। वीडियो में ये दिख रहा है कि जब लिफ्ट ९वीं मंजिल पर रुकी और दरवाजा खुला तब फ्लौर पर किसी को न देख बच्चे ने लिफ्ट का दरवाजा बंद करने के लिए बटन दबाया। इतने में लिफ्ट का दरवाजा खुला और तनवानी तथा हॉउस कीपिंग के एक महिला लिफ्ट में आई। इस दरम्यान तनवानी ने बच्चे के साथ मारपीट की और उसके हाथ को दांत से काट लिया। लिफ्ट में मौजूद महिला ने तनवानी को रोकने की कोशिश की। उधर आश्चर्य की बात ये रही कि तब शिवाजी नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महज एनसीआर दर्ज किया था लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया और अब आरोपी तनवानी को गिरफ्तार किया है। आगे की जाँच पुलिस कर रही है। संतोष झा- ११ जुलाई/२०२५/ईएमएस