बिलासपुर (ईएमएस)। कुछ अराजक तत्व लगातार माहौल बिगाडऩे प्रयास कर रहे है। सिरगिट्टी निवासी स्माइल खान और उसके साथियों पर आरोप है कि इन लोगो ने सेंट्रल जेल परिसर में पुलिस की मौजूदगी में सोनू पर हिंदूगिरी’ का आरोप लगा गाली गलौच कर चाकू से हमला किया और उसकी माँ से भी मारपीट की। इससे भडक़े हिन्दू संगठन ने सिविल लाइन का घेराव कर जमकर बवाल मचाया। पुलिस आरोपी को आदतन बदमाश बता रही है। ये वारदात बिलासपुर सेंट्रल जेल के ठीक सामने की है। बताया जा रहा कि टिकरापारा निवासी सोनू गोस्वामी अपनी मां के साथ अपने भाई राहुल से मिलने जेल पहुंचा था। जहां सिरगिट्टी निवासी स्माइल खान और उसके साथियों ने सोनू को ‘बहुत हिंदूगिरी करता है’ कहकर गाली गलौच मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने बड़ी संख्या सिविल लाइन पहुँच हुंकार भरा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त सोनू और उसकी माँ के आरोपो ने पुलिस और कांनूं व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है, क्योकि जेल परिसर के बाहर का वह हिस्सा बेहद संवेदनशील माना जाता है, और उससे भी संवेदनशील यह है कि पूरी घटनाक्रम पुलिस वालों की मौजूदगी में हुई जो उन्हें रोकने के बजाय धकियाकर बाहर लडऩे कह रहे थे जैसा कि आरोप लग रहे। यदि समय रहते ऐसे बदमाशो और उनके आकाओं पर कार्रवाई नही की जो लगातार इस तरह का प्रयोग कर करा न्यायधानी में आग भडक़ाने का प्रयास कर रहे तो स्थिति बिगड़ सकती है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 11 जुलाई 2025