लॉर्ड्स (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम टॉस हारने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गयी है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टॉस हारने के साथ ही भारतीय टीम के नाम ये अनचाहा रिकार्ड दर्ज हो गया है। भारतीय टीम अब तक लगातार 13 टॉस हारी है। वहीं वेस्ट इंडीज की टीम 12 बार टॉस हारी थी। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल तीनों मैचों में टॉस हारे हैं। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 2025 में आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान टॉस जीता था। भारत के नाम सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड है। भारत 31 जनवरी 2025 से 10 जुलाई 2025 तक कुल 13 मैचों में टॉस हारा है। वहीं वेस्टइंडीज इस सूची में दूसरे नंबर पर है। इंडीज टीम 2 फरवरी 1999 से 21 अप्रैल 1999 तक कुल 12 टॉस हारी है। वहीं इंग्लैंड की टीम 17 दिसंबर 2022 से 12 मार्च 2023 तक कुल 11 मैचों में टॉस हारी हैं। गिरजा/ईएमएस 11 जुलाई 2025