खेल
11-Jul-2025


मुम्बई (ईएमएस)। आयरलैंड के बल्लेबाज पीटर मूर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 35 साल के मूर ने अपने करियर में 85 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने आयरलैंड से पहले जिम्बाब्वे की ओर से खेला था। हरारे में जन्मे मूर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इसी साल फरवरी में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। इस क्रिकेटर ने नवंबर 2014 में, मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच के दौरान अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया। उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया। उनके 49 एकदिवसीय, 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 8 टेस्ट मैच ज़िम्बाब्वे के लिए खेले। उन्होंने अक्टूबर 2022 में आयरलैंड के लिए लिए अनुमति ली क्योंकि उनकी नानी की आयरिश विरासत के कारण उनके पास आयरिश पासपोर्ट था। उन्हें पहली बार मार्च-अप्रैल 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका के टेस्ट दौरों के लिए आयरलैंड की टीम में शामिल गया था। इसके बाद उन्होंने आयरलैंड के लिए सात टेस्ट मैच खेले। मूर ने कहा, मुझे अब भी लगता है कि शीर्ष स्तर पर मेरे अंदर तीन या चार साल का अच्छा क्रिकेट खेलने का मौका है। भले ही पिछले कुछ सालों में मैं जिम्बाब्वे के लिए कुछ विश्व कप नहीं खेल पाया पर मुझे उम्मीद है कि मैं अगले विश्व कप में आयरलैंड के लिए खेल सकूंगा। हालांकि मूर ने आयरलैंड के लिए कभी कोई एकदिवसीय या टी20 मैच नहीं खेला। वहां जाने के बाद उनका टेस्ट प्रदर्शन भी गिर गया, जिम्बाब्वे के लिए आठ टेस्ट मैचों में उनका औसत 35.53 रहा जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे, लेकिन आयरलैंड के लिए उनका औसत केवल 14.35 रहा जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। गिरजा/ईएमएस 11 जुलाई 2025