खेल
11-Jul-2025


लंदन (ईएममएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां लॉर्ड्स में हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर सभी का प्रभावित किया है। पहले ही दिन नितीश ने दो विकेट लिए। नितीश को मिली इस सफलता का कारण सही जगह पर गेंद फेंकना रहा है। इस क्रिकेटर ने अपनी अच्छी गेंदबाजी का श्रेय कोच मोर्ने मोर्कल और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कप्तान पैट कमिंस को दिया है। रेड्डी ने पहले दिन जैक क्रॉली और बेन डकेट के विकेट लिए थे। रेड्डी ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले आईपीएल मैचों के दौरान कमिंस से सलाह मांगी थी और उनकी सलाह से भी उन्हें काफी लाभ हुआ। कमिंस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे थे। इस दौरान कमिंस ने उन्हें बताया कि इंग्लैंड में मौसम भी काफी बड़ भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि दौरे की शुरुआत से ही निरंतरता के साथ गेंदबाज़ी करना उनका मुख्य लक्ष्य रहा है। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले सत्र में भारत को सफलताएं दिलाईं। रेड्डी ने कहा, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मुझे लगा कि मुझे अपनी गेंदबाजी और अपनी निरंतरता में सुधार करना होगा। मैंने इसी पर ध्यान दिया। मैंने कमिंस से कुछ टिप्स मांगे हैं और वह मुझे बता रहे हैं कि चीजें कैसे होतीं, मैं कैसे आगे बढ़ सकता हूं। कमिंस के साथ यह मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा है। रेड्डी ने कहा, मैंने कमिंस से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में गेंदबाजी में अंतर के बारे में पूछा। यह मेरा पहला दौरा है। उन्होंने कहा, यह कोई अलग बदलाव नहीं होगा। आप बस मौसम की स्थिति देखें और उसी के अनुसार गेंदबाजी करें। बस जितना हो सके सीखने की कोशिश करें। रेड्डी ने आगे कहा कि गेंदबाजी कोच मोर्कल के साथ काम करना उनके विकास के लिए बेहद फायदेमंद रहा है और उन्हें उनसे सीखने में मजा आता है। उन्होंने कहा, इस दौरे पर भी मोर्ने मोर्कल के साथ काम करना मेरे लिए बहुत अच्छा रहा है। वह कुछ हफ़्तों से मेरे साथ काम कर रहे हैं और हम मेरी गेंदबाजी में अच्छी प्रगति और निरंतरता देख रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 11 जुलाई 2025