खेल
11-Jul-2025


लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड में भारतीय मूल के एक स्पिनर किशोर कुमार साधक ने ऐसा ऐसा रिकार्ड बनाया है जो आने वाले कई साल तक शायद ही टूट पाये। टू काउंटीज चैंपियनशिप डिविजन सिक्स के मैच में किशोर ने लगातार दो ओवर में दो हैट्रिक लेकर अपनी टीम इप्सविच और कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब को जीत दिलायी। क्रिकेट इतिहास में एक ही मैच में दो हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड पहले भी बना है, पर उसमें एक खास फर्क है। 2017 में मिशेल स्टार्क और 1912 में जिमी मैथ्यूज ने यह कारनामा किया था, लेकिन उन्होंने यह हैट्रिक अलग-अलग पारियों में ली थी। जबकि किशोर ने लगातार दो ओवर में, एक ही पारी में दो हैट्रिक ली किशोर ने केसग्रेव क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेले गए इस मैच में कुल 6 ओवरों में केवल 21 रन खर्च देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने अपने चौथे ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर हैट्रिक लेकर विरोधी टीम की बल्लेबाजी को धवस्त कर दिया। इसके बाद उन्होंने अगले ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर फिर से तीन बल्लेबाजों को आउट कराकर दूसरी हैट्रिक ली। कुल मिलाकर 8 गेंदों में 6 विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान पांच बल्लेबाज बोल्ड हुए जबकि एक बल्लेबाज कैच हुआ। इस मैच में केसग्रेव टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए थे। किशोर ने इसके बाद बल्लेबाजी में भी अपनी टीम की सहायता की। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 14 रन बनाए। किशोर की इस पारी से उनकी टीम ने 21 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। और 7 विकेट से मैच जीत लिया। गिरजा/ईएमएस 11 जुलाई 2025