क्षेत्रीय
बस्ती (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस पूर्वी जोन के चेयरमैन रामभवन शुक्ल का पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 13 जुलाई को बस्ती आगमन पर भव्य स्वागत किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष कन्हैया यादव ‘भारतीय’ ने बताया कि प्रेस क्लब सभागार में 13 जुलाई रविवार को पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एकत्र होंगे और किसान सम्मेलन में 5 किसानों के स्वागत के साथ ही किसान समस्याओं पर चर्चा होगी। बताया कि किसान कांग्रेस को जनपद में मजबूती देने के लिये संगठन के पुर्नगठन के साथ ही पूर्वी जोन के चेयरमैन रामभवन शुक्ल का स्वागत किया जायेगा। ईएमएस / 11 जुलाई 25