क्षेत्रीय
11-Jul-2025
...


- सर प्लस किये जा रहे हैं शिक्षकः भविष्य में बंद हो जायेगी शिक्षक भर्ती- उदयशंकर शुक्ल - शिक्षकों ने एम.एल.सी. देवेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपा ज्ञापन बस्ती (ईएमएस)। परिषदीय विद्यालयों को मर्जर किये जाने का आदेश वापस लिये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदााधिकारियों, शिक्षकों ने विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह को न्याय मार्ग पर ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि सरकार पर दबाव बनवाया जाय कि परिषदीय विद्यालयों को मर्जर किये जाने का आदेश वापस ले। देवेन्द्र प्रताप ने कहा कि इस मामले को सदन में पूरी मजबूती से उठाया जायेगा। ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को बन्द कर अध्यापकों के पदों को समाप्त किया जा रहा है जिससे भविष्य में शिक्षकों की भर्ती न करनी पड़े। कहा कि सरकार के इस नीति से प्रदेश के कई जनपदों मंें प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक सर प्लस होते जा रहे हैं। यह खतरनाक स्थिति है और आने वाली पीढी को शायद ही परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक के रूप में अवसर मिले। ऐसे में बहुत जरूरी है कि सरकार विद्यालयों को बंद कर देने का अपना निर्णय वापस ले। यह जानकारी देते हुये जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, मंजेश राजभर, रवि प्रताप सिंह, नवीन चौधरी, रवि प्रकाश शुक्ल, शिवम शुक्ल, रामपाल चौधरी, शारदा प्रसाद चौबे, शिवाकान्त पाण्डेय, रविशंकर शुक्ल, उमेश चन्द्र पाल, विनोद कुमार, अभिषेक उपाध्याय, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, दीपक कुमार गौतम, ओम प्रकाश पाण्डेय, सुशील कुमार आजाद, मारूफ खान के साथ ही अनेक शिक्षक और संघ पदाधिकारियों के साथ ही एम.एल.सी. प्रतिनिधि हरीश सिंह शामिल रहे। ईएमएस / 11 जुलाई 25