क्षेत्रीय
11-Jul-2025
...


दुर्ग(ईएमएस)। भिलाई में नकली सोना-चांदी देकर सराफा कारोबारियों से ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महाराष्ट्र निवासी है और उसने अपना नाम बदलकर स्थानीय ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाया था। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने राजेश पाठक नाम बताकर जवाहर मार्केट स्थित सहेली अलंकरण और भिलाई के न्यू अभिषेक ज्वेलर्स में ठगी की वारदात को अंजाम दिया। उसने अपने पास रखे नकली सोने-चांदी के टॉप्स और सिक्के देकर दुकानदारों से असली सोने की अंगूठी और चांदी के सिक्के ले लिए थे। सहेली अलंकरण के संचालक मनोज जैन और न्यू अभिषेक ज्वेलर्स के संचालक पवन कुमार सोनी ने आरोपी के खिलाफ छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों दुकानदारों ने बताया कि आरोपी ने नकली आभूषणों के बदले उनसे 10 ग्राम की सोने की अंगूठी और 5-5 ग्राम वजनी चांदी के सिक्के ले लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर, बताए गए हुलिये के अनुसार एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना असली नाम नरेन्द्र नंदलाल महेश्वरी बताया और ठगी की वारदात को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक 10 ग्राम और एक 5 ग्राम का चांदी का सिक्का बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)11 जुलाई 2025