भोपाल(ईएमएस)। भोपाल रियासत की पूर्व शासक मरहूमा सुल्तान जहां बेगम के 167 वें यौमे पैदाइश के मौक़े पर राजधानीवासियो द्वारा उन्हें खिराजे अक़ीदत पेश की गई। शहर के कोहेफिजा क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक सूफिया मस्जिद में औक़फ़े शाही कि जानिब से बुधवार को फ़ातेहा ख्वानी का प्रोग्राम रखा गया। इस मौक़े पर जामा मस्जिद के खादिम हाफ़िज़ रेहान ने उनके हक़ में ईसाले सवाब की दुआ की। वहीं औक़फ़े शाही के एक्जीक्यूटिव कम एडवाइजरी कमेटी के सदस्य आज़म अली खॉन ने सुल्तान जहां बेगम द्वारा की गई ख़िदमात पर रोशनी डालते हुए कहा कि बेगम साहिबा ने तालीमी मैदान में नुमायां ख़िदमात अंजाम दी हैं। एक अज़ीम शख्सियत की मालिक और कई किताबों की लेखक होने के साथ ही उन्हें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की पहली चांसलर बनने का शर्फ भी हासिल है। और वह भोपाल रियासत की एक कामयाब हुक्मरान होने के साथ-साथ नेक दिल इंसान भी थीं। इस मौक़े पर औक़फ़े शाही के प्रशासनिक प्रबंधक फ़र्रूख किबरिया, तलत अली हक्कानी, अतहर मोहम्मद खॉन, मुजाहिद अली खॉन, मोहम्मद लईक, मोहम्मद रफ़ीक, मोहम्मद आमिर मौजूद थे। जुनेद / 10 जुलाई