- पति का आरोप पत्नी के मोबाइल पर बात करने को लेकर होता था विवाद भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार थाना इलाके में शुक्रवार अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना सामने आई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर शव को पीएम के लिए भेजते कारणो की जॉच शुरु कर दी है। वहीं पति का आरोप है कि पत्नी किसी अन्य युवक से फोन पर बातचीत करती थी, जिसे लेकर उनके बीच आये दिन विवाद होता था। हादसे वाली रात खुदकुशी से पहले भी इसी बात को लेकर दंपत्ति के बी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक सर्वधर्म ए सेक्टर में रहने वाली मुस्कान पति अनिल (24) घरेलू महिला थी। मृतका के पति अनिल का कहना है कि उनकी शादी को सात साल बीच चुके है, लेकिन अभी तक उनकी कोई संतान नहीं थी। पति का आरोप है, कि पत्नी अन्य युवक से फोन पर बातचीत करती थी। इससे पहले वह उस युवक के लिये घर छोड़कर भी चली गई थी। हालांकि उस समय समझाइश देने पर वह वापस घर लौट आई थी। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात भी पति ने पत्नि को अन्य युवक से फोन पर बात करते हुए देखा तब इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। बाद में पति सोने चला गया अलसुबह जब 3:30 बजे उसकी नींद खुली तो देखा की पत्नी का शरीर पास में ही फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसने शव को उतारने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद शव को पीएम के लिए भेजा जहॉ से बाद में शव परिजनों को सौपं दिया गया। जॉच टीम का कहना है कि मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, जिसकी जॉच कराई जायेगी। मामले में पुलिस पति के साथ ही मृतका के परिवार वालो के बयान दर्ज करेगी। जॉच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या का सही कारण साफ हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 11 जुलाई