क्षेत्रीय
11-Jul-2025
...


- पुलिस को एक्सीडेंट की आशंका भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र की ईटखेड़ी थाना पुलिस ने गुरुवार शुक्रवार की करीब आधी रात को इलाके में स्थित एक ढाबे के सामने से युवक का सिर कुचला खून से लथपथ शव बरामद किया है। शुरुआती छानबीन में पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही है। हालांकि मृतक के परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए जॉच की मांग की है। युवक की की मौत की खबर उसके परिवार वालो को एक अनजान महिला ने दी थी। जब परिवार वाले मौके पर पहुचें तो महिला भी वहीं मौजूद थी। उसने बताया की मृतक ने उसे लिफ्ट दी थी, रास्ते में बाइक बेकाबू होकर एक गढ्ढे में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिनौती अहमदपुर का रहने वाला महेंद्र सिंह दांगी पुत्र किशन लाल दांगी (38) लांबाखेड़ा शारदा नगर में स्थित एक कलारी पर काम करता था। परिवार वालो का कहना है कि एक अनजान महिला ने सूचना देते हुए बताया की चौरसिया ढाबे के पास महेंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई है। खबर मिलने पर जब परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे तब महिला भी मौजूद थी। उसने बताया कि महेंद्र ने उन्हें लिफ्ट दी थी। रास्ते में बाइक बेकाबू होकर एक गढ्ढे में गिरी। इससे महेंद्र के सिर में घातक चोटें आने से उसकी मौत हो गई। बाद में सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने जॉच के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया। शुक्रवार को शव पीएम के बाद परिवार वालो को सोपं दिया गया है। पुलिस का कहना है, कि घटना स्थल पर छानबीन के दौरान मौके पर ही मृतक की बाइक भी मिली है, जो मामूली रुप से क्षतिग्रस्त हुई है, और मौजूद लोगो ने पूछताछ में बताया है कि महेंद्र की मौत एक्सीडेंट से हुई है। वहीं उसका चेहरा बुरी तरह कुचल गया जिससे अनुमान लगाया जा रहा है, कि वह किसी भारी वाहन की चपेट में आया होगा। हालांकि परिवार वालो का कहना है कि यदि एक्सीडेंट के समय गाड़ी पर महिला मौजूद थी, तो उसे चोटें उसे क्यों नहीं आई। इस पूरे मामले की बारीकी से जांच होना चाहिए। जॉच टीम का कहना है की परिजनों के आरोपों की भी जॉच कराई जायेगी। फिलहाल पुलिस पीएम रिर्पोट का इंतेजार कर रही है। जुनेद / 11 जुलाई