11-Jul-2025


पूरे श्रावण महीने होगी भगवान शिव की आराधना जबलपुर, (ईएमएस)। श्रावण मास इस वर्ष सर्वार्थ सिद्धि योग से परिपूर्ण होगा। श्रावण मास का शुभारंभ शुक्रवार 11 जुलाई से हो चुका है। इस आशय की जानकारी देते हुये नगर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित पीएल गौतमाचार्य ने बताया कि पार्थिव शिव पूजन के साथ श्रावण मास का आगाज हो गया। हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत बड़ा महत्व है. यह मास भगवान शिव को समर्पित है. इस महीने भोलेनाथ की पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसा माना जाता है कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को सबसे प्रिय है.शिव पुराण के अनुसार शंकर भगवान सावन माह में सोमवार का व्रत करने वाले भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सावन के महीने का शिव भक्तों को हमेशा इंतजार रहता है. इस बार 4 श्रावण सोमवार............. पहला सावन सोमवार 14 जुलाई, सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई, सावन का तीसरा सोमवार 28 जुलाई, सावन का चौथा सोमवार 4 अगस्त को है| 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा और अगले दिन 10 अगस्त को भादों का महीना शुरु होगा। सुनील साहू / मोनिका / 11 जुलाई 2025/ 05.33