11-Jul-2025
...


० बीजापुर के आवापल्ली में शराब दुकान खोले जाने पर कांग्रेस का विरोध, 12 जुलाई को होगा धरना-प्रदर्शन बीजापुर(ईएमएस)। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आदिवासी समाज के खिलाफ काम करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बस्तर अंचल के आदिवासियों को नशे के गर्त में धकेलने पर आमादा है और सरकार की प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास नहीं बल्कि शराब है। विधायक मंडावी बीजापुर जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र आवापल्ली में देशी-विदेशी शराब दुकान खोले जाने के विरोध में आयोजित कांग्रेस की प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से सरकार ने यह साफ कर दिया है कि आदिवासी समाज के उत्थान में उसकी कोई रुचि नहीं है। मंडावी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार एक तरफ पूरे प्रदेश में 10,423 स्कूलों को बंद कर चुकी है, जिनमें बस्तर अंचल के करीब 1,200 स्कूल शामिल हैं। इससे हजारों आदिवासी बच्चे शिक्षा से वंचित हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार ने इस साल 67 नई शराब दुकानें खोल दी हैं, जिससे सरकार की प्राथमिकताएं स्पष्ट हो जाती हैं। उन्होंने कहा आवापल्ली जैसे सुदूर और नक्सल प्रभावित गांव में शराब दुकान खोलना सीधे तौर पर युवाओं को नशे की ओर धकेलने की साजिश है। यह कदम शिक्षा और रोजगार से वंचित आदिवासी युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात है। विक्रम मंडावी ने कहा कि उसूर ब्लॉक, जो कि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, वहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है। लेकिन सरकार वहां शराब की दुकानें खोल रही है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा सरकार विकास नहीं, बल्कि विनाश की ओर ले जाने वाली नीति अपना रही है। इस निर्णय के विरोध में 12 जुलाई को जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर द्वारा आवापल्ली में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। प्रेसवार्ता में विधायक मंडावी के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, कमलेश कारम, बसंत राव ताटी, सोनू पोटाम, सुखदेव नाग, बेनहूर रावतिया, राजेश जैन, पुरुषोत्तम सल्लूर, संतोष गुप्ता, श्यामू गुप्ता, बोधि ताती, कविता यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)11 जुलाई 2025