11-Jul-2025


सूरत (ईएमएस)| शहर के वराछा क्षेत्र में रहनेवाली एक नाबालिग लड़की के साथ परिचित युवक ने नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म किया| इतना ही नहीं युवक ने लड़की की तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में रिकार्ड कर ली| जिसके बाद वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर जब मौका मिलता तब युवक लड़की का यौन शोषण करता और धमकी देकर अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा| आरोपी का दोस्त भी पीड़िता को घटना का जिक्र किसी से करने पर जानसे मारने की धमकी देता| आखिरकार पीड़िता ने सूरत के वराछा पुलिस थाने में दो शख्सों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी| जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है| जानकारी के मुताबिक सूरत के वराछा क्षेत्र में रहनेवाली 16 वर्षीय किशोरी अपने दोस्तों के जरिए वराछा की ईश्वरनगर सोसायटी निवासी हार्दिक घुसाभाई काछड़ के संपर्क में आई थी| हार्दिक ने किशोरी के साथ दोस्ती की और उसे अपने प्रेमजाल में फांस लिया| यहां तक कि हार्दिक ने किशोरी को शादी की लालच भी दी| एक दिन हार्दिक घूमने के बहाने किशोरी को फार्महाउस ले गया| जहां किशोरी को नशीला पेय पिला दिया, जिससे वह अर्ध मूर्छित हो गई| उसके बाद हार्दिक ने किशोरी की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया| वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर हार्दिक ने किशोरी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए| इतना ही नहीं उसके बाद हार्दिक किशोरी को ब्लैकमेल करने लगा और जब मौका मिलता तब उसे बुलाता और उसके साथ दुष्कर्म करता| साथ ही धमकी देता कि अगर उसने किसी को कुछ बताया वह उसे जान से मार देगा| हार्दिक ही नहीं उसका दोस्त सनी भी आए दिन इंस्टाग्राम के जरिए किशोरी को जान से मारने की धमकी देता था| आखिरकार तंग आकर पीड़ित किशोरी ने वराछा पुलिस थाने में हार्दिक और सनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी| जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है| सतीश/11 जुलाई