11-Jul-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| शहर के शाहीबाग स्थित सरदार वल्लभाई पटेल नेशनल मेमोरियल में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है| कल यानी 12 जुलाई 2025 को आयोजित रोजगार मेला में नवनियुक्त केन्द्रीय कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे| विभिन्न मंत्रालयों के अधीन नए भर्ती हुए सरकारी कर्मियों को नियुक्ति प्रदान किए जाएंगे| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर नव नियुक्त कर्मियों और उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। केन्द्रीय श्रम, रोजगार, युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया अहमदाबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे तथा नए भर्ती हुए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। सतीश/11 जुलाई