11-Jul-2025
...


संभाजीनगर, (ईएमएस)। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी से आईपीएस अधिकारी विश्वास नांगरे पाटिल के एआई फेस के ज़रिए लाखों रूपये की ठगी करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। खबर है कि साइबर अपराधियों ने आतंकियों के खाते से 20 लाख रूपये जमा होने का फ़र्ज़ी अकाउंट बनाकर रिटायर्ड अधिकारी से 6 दिन में 78 लाख 60 हज़ार की ठगी कर ली। इस दौरान आईपीएस अधिकारी विश्वास नांगरे पाटिल जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति ने वीडियो कॉल करके बुजुर्ग को विश्वास में लेने के लिए मजबूर किया। ठगी का एहसास होने पर रिटायर्ड अधिकारी ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में करवाई है। इस मामले में 9 जुलाई को क्रांति चौक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जाँच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, ठगी का शिकार हुए 77 वर्षीय पुलिस अधिकारी विभागीय आयुक्तालय से सेवानिवृत्त हुए हैं। 2 जुलाई 2025 को पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने उन्हें वीडियो कॉल किया। उसका नाम संजय पिसे था और उसने विश्वास नांगरे पाटिल का सहयोगी होने का नाटक किया। शुरुआत में उन्हें एहसास नहीं हुआ कि कॉल फर्जी है। कॉल करने वाले ने सेवानिवृत्त अधिकारी से कहा कि आपकी पत्नी के बैंक खाते में 2 करोड़ रुपये का बेहिसाब लेनदेन हुआ है। आतंकवादी अब्दुल सलाम के साथ उसके संबंध का पता चला है और चूंकि आपको उससे 20 लाख रुपये मिले हैं, इसलिए एनआईए ने आपके खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी। जिसके बाद शिकायतकर्ता डर गया। कॉल करने वाले ने उसे सीधे आईपीएस विश्वास नांगरे पाटिल से परामर्श करने की सलाह दी। बहरहाल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें ऐसे फ़र्ज़ी कॉल आ रहे हैं तो वे सावधान रहें। संतोष झा- ११ जुलाई/२०२५/ईएमएस