11-Jul-2025
...


सभी शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के दिए निर्देश भोपाल(ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय ने मालीखेड़ी में निर्माणाधीन विसर्जन घाट का अवलोकन किया और सभी शेष कार्यों को मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने व विसर्जन स्थल पर प्रतिमाओं के विसर्जन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चैहान, कार्यपालन यंत्री प्रमोद मालवीय, जोन अध्यक्ष विकास पटेल सहित निगम के अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। महापौर श्रीमती मालती राय ने वार्ड क्र. 72 के अंतर्गत मालीखेड़ी में निर्माणाधीन विसर्जन घाट के कार्यों का अवलोकन किया और सभी कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने विसर्जन घाट के सभी शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि विसर्जन घाट निर्माण में प्रतिमाओं के विसर्जन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कार्य मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किए जाए। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम शहर के चारों ओर विसर्जन घाटों की सुविधा उपलब्ध कराएं ताकि त्यौहारों एवं पर्वों पर श्रद्धालुजन को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। हरि प्रसाद पाल / 11 जुलाई, 2025