ग्वालियर ( ईएमएस ) | स्वच्छता के कार्य मंे लापरवाही बरतने पर जोन क्रमांक 21 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी दक्षिण जोगेन्द्र यादव, जोनल हैल्थ ऑफीसर विजय कुमार एवं वाड 55 के वार्ड हैल्थ ऑफीसर आविद खान को नोटिस जारी किया गया है। उपायुक्त स्वास्थ्य अमर सत्य गुप्ता ने बताया कि नगर निगम कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार सभापति श्री मनोज तोमर के साथ जोन क्रमांक 21 अन्तर्गत वार्ड क्रमांक-55 में स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक-55 में जगह-जगह गन्दगी के ढेर व कचरा फैला हुआ पाया गया। साथ ही मुख्य मार्गों व डिवाइडरो पर अत्यधिक गन्दगी पायी गयी एवं नाली-नालों के मुहाने बंद होने से बरसात के पानी की जल भराव स्थिति भी देखने में आयी है, जिससे यह प्रतीत होता है कि आपका साफ सफाई व्यवस्था में ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ना ही वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण वार्ड कमांक-55 की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। अतः सफाई के कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया गया।