कटनी (ईएमएस)। नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को सीएम हेल्पलाईन, बाढ़ आपदा, ई-केवायसी एवं अन्य विषयों पर आयोजित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले व देर से आने वाले 5 अधिकारी कर्मचारियों को उपायुक्त श्री शैलेश गुप्ता ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। श्री गुप्ता द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में लेख किया गया है कि शुक्रवार को 11.00 बजे से नगर निगम कार्यालय के मेयर-इन-काउंसिल हॉल में बाढ़ आपदा, ई-केवायसी, सीएम हेल्पलाईन एवं अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जिसकी सूचना सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को ग्रुप के माध्यम से प्रेषित कराई गई थी, बैठक की सूचना होने के बावजूद भी बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित अधिकारी कर्मचारी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत ई-केवायसी की समीक्षा नहीं हो सकी। उक्त कृत्य को सौंपे गये दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है तथा अनुशासनहीनता का द्योतक मानते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। जारी नोटिस में संबंधितों को भविष्य में आयोजित समस्त बैठकों में निर्धारित समयानुसार उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इन्हें जारी हुआ नोटिस समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उपयंत्री पवन श्रीवास्तव, प्रभारी राजस्व उप निरीक्षक लवकुश तिवारी,समयपाल जलप्रदाय अशोक गर्ग एवं महेंद्र उपाध्याय को कारण बताओ नोटिस हुआ है। वहीं विलंब से बैठक में उपस्थित होने के कारण सहायक सामुदायिक विकास संगठक सनद विश्वकर्मा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जाकर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। ईएमएस / 11/07/2025