ग्वालियर ( ईएमएस ) | प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर द्वारा बीएलसी के 124 हितग्राहियों को गृह प्रवेश बाल भवन मंे आयोजित कार्यक्रम में कराया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया। इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बाल भवन के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के नागरिकों को संबोधित किया गया। बाल भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम मंे एमआईसी सदस्य विनोद यादव माठू, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सहायक सिटी प्लानर महेन्द्र अग्रवाल, नोडल अधिकारी मनीष यादव, भवन अधिकारी पवन शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं हितग्राही मौजूद रहे। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री विनोद यादव माठू ने प्रधानमंत्री आवास शहरी के बीएलसी घटक 124 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया और कहा कि गरीबों को अपने आशियाने बनाने के लिए रूपये दिए जा रहे हैं बड़ी खुशी की बात है। अब गरीब भी अपनी छत के नीचे रह सकेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के अंतर्गत हितग्राहियों को तीन किस्तों मंे राशि दी जाती है। जिसमें प्रथम किस्त के रूप में 01 लाख रूपये, द्वितीय किस्त के रूम में 01 लाख रूपये एवं तृतीय किस्त के रूप में 50 हजार रूपये की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में भेजी जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-1.0 के बीएलसी घटक तहत कुल 2853 आवास स्वीकृत है। जिसमें से 2449 आवासों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष आवासों का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। कार्यक्रम का संचालन दिलीप शर्मा द्वारा किया गया।