क्षेत्रीय
11-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | जलालपुर 160 एमएलडी से प्रदाय होने वाला जल ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा में शनिवार दिनांक 12 जुलाई 2025 को प्रभावित रहेगा। जिसमें जल प्रदाय आंशिक रूप से या कम दबाव से किया जाएगा। सहायक यंत्री मोतीझील हेमंत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग द्वारा 132 केवी सब स्टेशन पर विद्युत शटडाउन होने के कारण 160 एमएलडी डब्ल्यूटीपी बंद रहा। इस कारण दिनांक 12 जुलाई 2025 को 160 एमएलडी जलालपुर से ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा में होने वाला जल प्रदाय कम मात्रा में एवं कम दबाव से हो सकेगा।