11-Jul-2025


सिंदूरी थीम में होगा सम्मेलन, पुरुष धोती कुर्ता, महिला ज्योतिषी पहनेंगी साड़ी भोपाल (ईएमएस)। ज्योतिष मठ संस्थान के तत्वावधान में दो दिवसीय छठवां कालीदास राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन 12 जुलाई को प्रात: 10 बजे से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सभागार नेहरू नगर में किया जाएगा। सम्मेलन में देश के विभिन्न स्थानों से ज्योतिष विद्वान शामिल होंगे। सम्मेलन में विद्वानों द्वारा अनेक शोध भी प्रस्तुत किए जाएंगे। ज्योतिष मठ संस्थान के संचालक पं. विनोद गौतम ने बताया कि इस सम्मेलन में मप्र सहित 12 राज्यों से 250 विद्वानों का आगमन हो रहा है। इस बार यह सम्मेलन सिंदूरी थीम पर हो रहा है। इसमें महिला और पुरुष विद्वान सिंदूरी थीम के सांस्कृतिक परिधानों में शामिल होंगे। आठ सत्रों में होगा सम्मेलन: इस दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन आठ अलग-अलग सत्रों में किया जाएगा। जिसमें ज्योतिष में वैदिक ग्रह शांति एवं मुहूर्तों का महत्व सहित विविध विषय शामिल हैं। सम्मेलन में जगदगुरु 1008 अनंतश्री विभूषित पीताम्बरा पीठाधीश्वर महंत रविंद्रदास महाराज, महर्षि महेश योगी विश्वविद्यालय समूह के कुलाधिपत गिरीश ब्रह्मचारी महाराज अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. पुष्पेंद्र मिश्रा, धर्माधिकारी स्वामी धनेश प्रपन्नाचार्यजी महाराज, वैदिक ब्राह्मण युवा संगठन के अध्यक्ष पं. रामकिशोर वैदिक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। धर्मेन्द्र, 11 जुलाई, 2025