11-Jul-2025
...


- पुलिस ने जांच के बाद तीन भाइयों व दो भाभियों के खिलाफ दर्ज किया केस भोपाल(ईएमएस)। ऐशबाग पुलिस ने क्रेन ऑॅपरेटर द्वारा फांसी लगाने के मामले में जॉच के बाद दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। पुलिस को मृतक की एक डायरी मिली थी, जिसमें उसके भाई-भाभियों की प्रताड़ना का जिक्र था। पुलिस के अनुसार, मुशर्रफ खान (22), बिस्मिल्लाह कॉलोनी ऐशबाग में रहता था। वह क्रेन ऑॅपरेटर था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा चार भाई व पांच बहनें हैं। सभी बहनों व दो भाइयों की शादी हो चुकी है। बीती 21 जून की रात दस बजे मुशर्रफ खान ने दूसरी मंजिल पर बने शेड की पाइप में फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। एसआई प्रदीप गुर्जर ने बताया कि मृतक के कमरे से डायरी मिली थी। उसमें भाई व भाभियों के नाम लिखकर लिखा था, कि मैं अपने भाई व भाभियों से परेशान होकर खुदकुशी कर रहा हूं। ये लोग आए दिन मेरे साथ मारपीट करते हैं। परिजनों के बयान व सुसाइड नोट की जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इमरान, बिलाल, अशरफ, अमरीन उर्फ हुस्ना बानो व शबनम के खिलाफ केस दर्ज किया है। जुनेद / 11 जुलाई