11-Jul-2025
...


देहरादून (ईएमएस)। बीरोंखाल गढ़वाल से श्री बद्रीनाथ श्री केदारनाथ मन्दिर समिति में प्रथम बार सदस्य मनोनीत होने पर अनु.जा. की नीलम पुरी ने प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट उनका आभार व्यक्त किया। श्री बद्रीनाथ श्री केदारनाथ मन्दिर समिति में प्रथम बार सदस्य मनोनीत होने पर ग्राम स्यूँसी, बीरोंखाल से अनु.जा. की नीलम पुरी ने प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से सुभाष रोड़ स्थित उनके कैम्प कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट कर आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम स्यूँसी, बीरोंखाल, गढ़वाल से श्री बद्रीनाथ श्री केदारनाथ मन्दिर समिति में प्रथम बार एक अनु.जा. की नीलम पुरी को सदस्य के रुप में मनोनीत कर सम्मान देना एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि उनके मनोनयन ने उत्तराखण्ड के साथ-साथ पूरे भारत का बढ़ाया है। (फोटो-10) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/11 जुलाई 2025