11-Jul-2025


सिरोंज (ईएमएस)। राष्ट्र सेविका समिति सिरोंज नगर का गुरु पूजन कार्यक्रम मैत्रेई शाखा केशव बस्ती, पालीवाल कालोनी में संपन्न हुआ। जिसमें सेविका बहनों ने त्याग, समर्पण व शौर्य के प्रतीक भगवा ध्वज का पूजन व दक्षिणा अर्पण कर उत्सव कार्यक्रम किया l कार्यक्रम की मुख्य वक्ता नगर कार्यवाहिका श्रीमती अर्चना चौहान ने समिति में तत्व स्वरूप में भगवा ध्वज को ही गुरु क्यों स्वीकार किया गया है के संदर्भ से राष्ट्र सेविका की सदस्य बहनों को बताया l इस अवसर पर शाखा प्रमुख सरला भार्गव सहित संगठन की कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ईएमएस /11/07/2025