11-Jul-2025
...


- पति और सास के खिलाफ दर्ज हुआ मामला भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की बेटी को दहेज में 35 लाख की मांग के लिए मारपीट कर मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर कमला नगर पुलिस ने उसके पति और सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर में रहने वाली 31 वर्षीय नवविवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया की उसकी शादी 24 दिसंबर, 2022 में हिंदू रीति-रिवाज से गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित डीआईजी बंगला के पास रहने वाले सारांश उपाध्याय से हुई थी। जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता पुलिस विभाग में टीआई के पद से रिटायर्ड हैं। आरोप है की शादी के थोड़ समय बाद ही उसका पति सारांश और सास कल्पना उपाध्याय दहेज में 35 लाख रुपए की मांग को लेकर उसे ताने देने के साथ ही मारपीट कर मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने लगे थे। इसकी जानकारी लगने पर पीड़िता और उसके पुलिस अधिकारी पिता ने सारांश के परिवार वालो को समझाइश देते हुए समझौता कराने के प्रयास किये, और महिला थाने में दोनो परिवारो के बीच परामर्श भी चला था। लेकिन नवविवाहिता का आरोपी पति और सास नहीं माने। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में लिखित शिकायत की थी। आवेदन की जांच के बाद कमला नगर थाना पुलिस ने आरोपी पति सारांश और सास कल्पना उपाध्याय के खिलाफ प्रताड़ना, मारपीट, धमकाने के अलावा दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को नोटिस जारी करते हुए आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 11 जुलाई