परिवहन विभाग ने की कार्यवाहीं, २९ हजार ६०० रूपए का वसूला जुर्माना छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। नए सत्र की शुरूआत होते ही स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनों की जांच की जा रही है। ताकि बच्चे कोई दुर्घटना का शिकार ना हो। इसीक्रम में शुक्रवर को परिवहन विभाग द्वारा चौरई क्षेत्र (सिवनी रोड) में छोटे-बड़े स्कूल वाहनों को रोककर उनके परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं वाहन चालक का वैध लाइसेंस आदि की जांच की गई। जिन वाहनों के दस्तावेजों में कमियां पाई गई ऐसे वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। अधिकारी अनुराग शुक्ला ने बताया कि चौरई क्षेत्र (सिवनी रोड) में सभी छोटे-बड़े स्कूल वाहनों की जांच के दौरान वाहनों में दस्तावेज संबंधी कमियां पाये जाने पर स्कूल वाहन व अन्य 19 वाहनों से 29 हजार 600 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही स्कूल वाहन संचालकों को समझाईश दी गई कि मोटरयान अधिनियम 1988 के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर विधि अनुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा यात्री बसों के संबंध में उन पर आच्छादित अनुज्ञा पत्र को निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। ईएमएस / 11/07/2025