11-Jul-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। अपने सपनों के महल बनाने का सपना देखने वाले ४९३ परिवारों का यह सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। दरअसल शुक्रवार को शासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहर में रहने वाले ४९३ हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। शुक्रवार को हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान भी किया । शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्रदेश स्तर पर इंदौर में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 60 हजार से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें नवीन आवासों के लिए 1,513.53 करोड़ रुपए अनुदान दिया गया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 493 हितग्राहियों को पक्के आवास बनाने हेतु शासन द्वारा नगर निगम के माध्यम से 12.32 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में महापौर द्वारा स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। महापौर ने अपने संबोधन में हितग्राहियों से अपील की है कि इस राशि का उपयोग भवन निर्माण बनाने में ही करें , जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वप्न साकार हो सके। स्थानीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय, वरिष्ठ नेता विजय पांडे, राहुल बंटी उईके, अभिलाष गोहर, दिवाकर सदारंग, शिव मालवी, राकेश माइकल पहाड़े, संजीव रंगू यादव, जगेंद्र अल्डक, पंडित राम शर्मा, जगदीश गोदरे, राजकुमार बघेल, मनोज सक्सेना, मनोज कुशवाह, राजकुमार बघेल, चंद्रभान देवरे, भरत घई, भूरा भांवरकर, बंटी सक्सेना, विजय नामदेव, सुरेश उईके कृपाशंकर सूर्यवंशी, तरुण सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं निकाय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। ईएमएस / 11/07/2025