11-Jul-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजन से की गई साथ ही भोपाल से प्रसारित हो रहे गुरु पूर्णिमा महोत्सव का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर लॉ कॉलेज महाविद्यालय में प्राध्यापकों को छात्रों ने तिलक लगाकर पूजन वंदन किया एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विधार्थियों द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया । पौधारोपण कार्यक्रम में अशोक यादव, तरुण यादव, प्रतिमा डोले, अंकित चौरे , शिवराज मर्सकोले, आकाश उइके , अंकित नामदेव, गगन धुर्वे, पार्थ पटेरिया, राजा यदुवंशी, श्रृद्धा धुर्वे, उपासना लोखंडे, वैष्णवी बेलसरे , हिमांशु अग्निहोत्री , यशवंत बनवंशी, आदि विद्यार्थियों ने योगदान दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक अध्यापक राकेश कुमार कोष्टी ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में गुरु सर्वोपरि है। ईएमएस / 11/07/2025