खेल
12-Jul-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें टीम इंडिया की रीढ़ कहा जाता है। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन पंत के खेलने को लेकर संदेह था, क्योंकि पहले दिन विकेटकीपिंग के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे। उनकी गैरहाजरी में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। लेकिन जब बल्लेबाजी की बारी आई तो पंत न केवल मैदान पर उतरे, बल्कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में जब टीम मुश्किल में थी, पंत ने न केवल विकेट बचाया, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में किसी एक टेस्ट सीरीज में एशियाई विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया। पंत ने इस सीरीज में अब तक 361 रन बना लिए हैं, जबकि धोनी ने 2014 में इंग्लैंड में 349 रन बनाए थे। यही नहीं, पंत ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा है, जो उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया में 350 रन बनाकर बनाया था। इससे पहले वह 2021 में भी इंग्लैंड में 349 रन बना चुके हैं। जब भारत की टीम 107 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में थी, तो पंत ने केएल राहुल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। उन्होंने न केवल विकेट रोके, बल्कि चतुराई से रन भी बटोरे। उन्होंने 33 गेंदों में 19 रन बनाकर दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद पारी खेली, जबकि केएल राहुल 113 गेंदों में 53 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। गौरतलब है कि पंत ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब वह दर्द में खेल रहे थे। चोट के बावजूद उन्होंने अपनी तकनीक और साहस का शानदार प्रदर्शन किया। उनकी बल्लेबाजी ने न सिर्फ भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा, बल्कि यह भी दिखा दिया कि मुश्किल समय में टीम को संभालने का माद्दा उनमें है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 145 रन बना लिए थे और इंग्लैंड की पहली पारी के 387 रनों के जवाब में 242 रन पीछे था। अब तीसरे दिन सभी की निगाहें इस पर होंगी कि पंत और राहुल की जोड़ी भारत को कितनी दूर तक ले जा सकती है। डेविड/ईएमएस 12 जुलाई 2025