खेल
12-Jul-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में पांच विकेट झटके और भारत को मुकाबले में वापस ला दिया। उन्होंने 74 रन देकर 5 अहम विकेट चटकाए और इंग्लैंड की पारी 387 रन पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन के साथ बुमराह ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करा लिया, जो किसी भी गेंदबाज के करियर की खास उपलब्धियों में से एक मानी जाती है। इंग्लैंड की पारी में बुमराह ने जो रूट, हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स जैसे बड़े बल्लेबाजों को आउट कर भारत को राहत दी। उनकी यह गेंदबाजी उस समय आई जब इंग्लैंड मजबूत स्थिति में दिख रहा था और पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल लग रही थी। बुमराह ने शानदार रिवर्स स्विंग और सटीक लाइन लेंथ से इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। इसके साथ ही बुमराह ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। बुमराह के इस प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिला और उन्हें भारत की जीत की उम्मीदें भी जाग गई हैं। उनकी गेंदबाजी ने यह दिखा दिया कि वो सिर्फ भारत के नहीं, बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन मैदान पर अपने खतरनाक तेवर दिखाने वाले बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी अपने ह्यूमर से सबका दिल जीत ले गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह मीडिया से बात करने आए थे। इस दौरान एक पत्रकार का फोन बज उठा और वह कॉल उसकी पत्नी का था। बुमराह ने मुस्कुराते हुए सबके सामने कह दिया, “किसी की पत्नी का कॉल आ रहा है लेकिन मैं इसे नहीं उठाउंगा।” उनकी यह मजेदार टिप्पणी सुनकर पूरा प्रेस रूम ठहाकों से गूंज उठा। इतना ही नहीं, फोन उठाकर साइड रखने के दौरान वह खुद सवाल ही भूल गए और हंसते हुए बोले, “अरे मैं सवाल ही भूल गया, क्या पूछा था?” इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस ने बुमराह के इस मजाकिया अंदाज की भी खूब तारीफ की। मैदान में घातक गेंदबाज और बाहर बेहद सहज और मजेदार बुमराह ने दिखा दिया कि वह हर लिहाज से स्टार हैं। उनके इस प्रदर्शन और स्वभाव ने टीम के और फैंस दोनों का दिल जीत लिया है। डेविड/ईएमएस 12 जुलाई 2025