खेल
13-Jul-2025


लंदन (ईएमएस)। कप्तान आयुष म्हात्रे के शतक से भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने यहां मेजबान इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट मैच के पहले दिन 7 विकेट पर 450 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस मैच में उभरते हुए बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी असफल रहे और केवल 14 रन ही बना पाये। आयुष ने 115 गेंदों पर 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाये। उन्होंने विहान मल्होत्रा 67 रनों के साथ दूसरे विकेट के लिए 173 रन बनाये। इसके आउट होने के बाद अभिज्ञान कुंडू ने 90 और राहुल कुमार ने 85 रन बनाये। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 27.4 ओवर में 179 रन बनाये। कुंडू ने जहां 10 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं राहुल ने 14 चौके और एक छक्का लगा दिया। दिन का खेल समाप्त होने के समय अंबरीश 31 रन और हेनिल पटेल 6 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड की ओर से माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन और आयुष म्हात्रे ने दो विकेट लिए। गिरजा/ईएमएस 13जुलाई 2025