क्षेत्रीय
13-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। *घटना का संक्षिप्त विवरणः*- फरियादिया लीला(परिवर्तित नाम) निवासी टेकनपुर जिला ग्वालियर ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 01.07.2025 को उसकी नाबालिग लड़की मोहिनी(परिवर्तित नाम) उम्र लगभग 16 साल घर से बिना बताये कहीं चली गई है। मैंने काफी जगहव रिश्तेदारियों में तलाश किया कोई पता नहीं चला। मेरी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना डबरा सिटी में अपराध क्रमांक 443/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त नाबालिग बालिका के रात में घर से अपहृत होने की सूचना प्राप्त होने पर एसडीओपी डबरा श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल द्वारा टेकनपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बलवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को उक्त प्रकरण में अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालिका की आसपास के क्षेत्र में तलाश की जाकर संदेहियों से पूछताछ की गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दौराने तलाश पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त अपहृत नाबालिग बालिका इंदौर में है। सूचना पर पुलिस इन्दौर पहुंची और दिनांक 12.7.2025 को इंदौर में भंवरकुआं क्षेत्र से अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया और अपहरणकर्ता आरोपी को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका से पूछताछ उपरान्त पॉक्सो एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट की धाराओं को इजाफा कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सीडब्ल्यूसी ग्वालियर में अपहृत नाबालिग बालिका को भेजा गया है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।