क्षेत्रीय
13-Jul-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर अडानी परिवार पर की गई टिप्पणी पर छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक और जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति रायपुर के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल गांधी पर सनातन धर्म और भगवान जगन्नाथ का अपमान करने का आरोप लगाया और उनके बयान की कड़ी निंदा की। मीडिया से बातचीत में विधायक मिश्रा ने कहा, “राहुल गांधी को धार्मिक परंपराओं और भगवानों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। भगवान जगन्नाथ कलयुग के साक्षात देवता हैं और करोड़ों लोगों की आस्था उनसे जुड़ी है। भगवान को लेकर राजनीति करना या आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुरंदर मिश्रा ने कहा कि “कांग्रेस नेता जिस तरह सनातन पर सवाल उठाते हैं, वह उनकी विचारधारा को दर्शाता है। मैं स्वयं ब्राह्मण हूं और वर्षों से भगवान जगन्नाथ की सेवा कर रहा हूं। मेरा मानना है कि धर्म का अपमान करने वालों को इसका परिणाम भुगतना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा, “यह विषय केवल कांग्रेस पार्टी का नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से राहुल गांधी का है। जिनकी स्वयं की आस्था डगमगाई हो, वे ही भगवान पर सवाल उठा सकते हैं। कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है कि उनके नेता किस दिशा में जा रहे हैं। पुरंदर मिश्रा ने भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हुए कहा कि “राहुल गांधी को सद्बुद्धि मिले और वह धर्म को राजनीति का साधन बनाना बंद करें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 जुलाई 2025