लंबित व ज्वलंत समस्याओं के निराकरण किए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन बालाघाट (ईएमएस). अध्यापक शिक्षक संवर्ग व समस्त शिक्षक संवर्ग की ज्वलंत व लंबित समस्याओं को लेकर रविवार को शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के आव्हान पर जिला मुख्यालय में शिक्षकों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस का भी विरोध जताया। साथ ही अन्य समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की। इसके पूर्व शिक्षकों ने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन के नेतृत्व में मोती गार्डन बालाघाट में सभा लेकर रैली निकाली, जो आंबेडकर चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची। जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संघ के जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन एवं सचिव एमन्त ठाकरे ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग में ई अटेंडेंस की व्यवस्था लागू की गई है, जिससे शिक्षक काफी परेशान है। जिन जिलों में यह व्यवस्था लागू की गई है उसे तत्काल समाप्त की जाए। अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी राज्य एवं केन्द्र के अन्य कर्मचारियों की भांति प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना करके पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जावे। अध्यापक शिक्षक संवर्ग की सितम्बर 2022 की रूकी हुई हड़ताल अवधि के वेतन का भुगतान करने, अध्यापक शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति और लंबित क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान के आदेश शीघ्र जारी कराकर एरियर्स राशि का भुगतान करने, अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों को शिथिल करने सहित अन्य मांगों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न ब्लॉक लालबर्रा, किरनापुर, वारासिवनी, बालाघाट के प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति के अनुमोदन नहीं किये जा रहे है, क्रमोन्नति के एरियर्स प्रदान नहीं किये गए है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए। भानेश साकुरे / 13 जुलाई 2025