राज्य
13-Jul-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एम. एल. बी. शासकीय कन्या शाला में आयोजित की गई, किक बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में स्मॉल वंडर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल बल्देवबाग शाला सहित जिले के कई शालाओं के प्रतियोगियों ने भाग लिया, स्मॉल वंडर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी. एस. पी. रितेश कुमार शिव ने हनुमान जी की पूजा कर कार्यक्रम का आरंभ किया, अतिथियों अमनदीप सिंग, करणवीर सिंग का स्मृति चिन्ह पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया. किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव राम किशोर सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में स्मॉल वंडर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के स्वर्ण पदक वजन वर्ग - 45 किलो ग्राम विजेता, युगराज पटरिया, वजन वर्ग - 30 किलो ग्राम स्टीफन, प्रियांश सोनकर, समर्थ , 45 किलो ग्राम वजन वर्ग - रजत पदक विजेता गर्व चौरसिया, अक्षत, वजन वर्ग 25 किलो ग्राम - कांस्य पदक विजेता अंश, जैनम, संकेत सिंह, दिव्यांश सोनी, श्रवण पांडे, जय राज दुबे, कोच विक्रम राजपूत रहे. निर्णायक मंडल में बुशरा खान, याशी चौधरी, अमर कदंब, नूर मोहम्मद पी. टी. आई. रेफरी पलक कुशवाहा, परी विश्वकर्मा, निकिता कुशवाहा, शामिल थे. शाला संचालक पूनम अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर आरुषि अग्रवाल, शाला प्राचार्य विलियम डायस, अनिल रजक उप प्राचार्य प्रधानाध्यापिका मोना चौकसे किड्स जोन प्राचार्या सुमिता दवे ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी । सुनील साहू / मोनिका / 13 जुलाई 2025/ 06.30