राज्य
13-Jul-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। तिलवारा थाना अंतर्गत आईटीसी वेलकम होटल बरगी हिल्स में देर रात डीजे साउंड बाक्स बजाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में 2 साउंड बाक्स एक मिक्सर मशीन और एक एम्पलीफायर जप्त किया. तिलवारा पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात 2 बजे आईटीसी वेलकम होटल बरगी हिल्स में तेज अवाज में साउंड बाक्स बजाया जा रहा था. मौके पर साउंड बाक्स संचालक सूरज सेठिया के पास किसी तरह की कोई वैधानिक अनुमति नहीं थी. लिहाजा पुलिस ने जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी सूरज सेठिया के खिलाफ धारा 223 बीएनएस तथा 7/15 म.प्र.कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। सुनील साहू / मोनिका / 13 जुलाई 2025/ 06.30