कल्याण, (ईएमएस)। कल्याण आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए शालीमार एक्सप्रेस से गांजा की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शिराज खलील खान (34) है, वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है और वर्तमान में वेल्डिंग के काम के लिए ओडिशा में रह रहा था। शिराज खान कल सुबह साढ़े पांच बजे शालीमार एक्सप्रेस से कल्याण रेलवे स्टेशन पर उतरा तब वह स्टेशन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियाँ कर रहा था, गश्त पर मौजूद रेलवे पुलिस ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली और उसके कब्जे से करीब 8.5 किलोग्राम गांजा मिला। इस गांजे की अनुमानित कीमत 69 हजार रुपये है। प्रारंभिक जांच के दौरान, शिराज खान ने कबूल किया है कि वह इसे ओडिशा से लाया था और इसे भिवंडी पहुंचना था। रेल पुलिस ने उसके खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और कल्याण रेलवे पुलिस आगे की जांच कर रही है। संतोष झा- १४ जुलाई/२०२५/ईएमएस