रायपुर(ईएमएस)। थाना कबीर नगर क्षेत्र के फेस-03 में स्थित एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों की चोरी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हो गया है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और कबीर नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 59 ग्राम सोने के जेवर, एक किलो चांदी के गहने, 7,500 रुपये नकद, एक हाथ घड़ी और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (CG/04/PN/8497) जब्त की है। जब्त माल की कुल कीमत लगभग 7,50,000 रुपये आंकी गई है। प्रार्थी अभिषेक शुक्ला, निवासी कबीर नगर, 29 जून 2025 को अपनी पत्नी के साथ अमलेश्वर (जिला दुर्ग) ससुराल गए थे। 10 जुलाई को पड़ोसी से चोरी की सूचना मिलने पर वे वापस लौटे और देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था, अलमारियों के ताले भी तोड़े गए थे और गहने व नकदी गायब थे। इस मामले में कबीर नगर थाना में अपराध क्रमांक 114/25, धारा 331(4), 305(ए) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू की। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर तैनात किए गए। तकनीकी विश्लेषण और पुराने चोरों की गतिविधियों पर निगरानी के बाद पुलिस को एक नाम मिला — लल्ला उर्फ आकाश बंदे उर्फ अनमोल। गुढ़ियारी निवासी आकाश पूर्व में हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है, और खमतराई एवं डीडी नगर थाना क्षेत्रों में दर्ज आधा दर्जन से अधिक चोरी के मामलों में फरार चल रहा था। इसके अलावा बेमेतरा जिले के थाना साजा में दर्ज एक बलात्कार एवं पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में भी वह वांछित है। पूछताछ में आकाश ने अपने साथियों सोहेल वर्मा और एक विधि संघर्षरत बालक के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया माल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी: लल्ला उर्फ आकाश बंदे उर्फ अनमोल,पिता - चैतूराम बंदे (उम्र 24 वर्ष) निवासी - कुकरी तालाब, शिव मंदिर के पास, गुढ़ियारी, रायपुर। वर्तमान पता - प्रीतम नगर, श्मशान घाट के सामने, गुढ़ियारी, रायपुर। सोहेल वर्मा जंघेल,पिता - अशोक वर्मा (उम्र 19 वर्ष) निवासी - शिव मंदिर के पास, प्रेम नगर, गुढ़ियारी, रायपुर। विधि संघर्षरत बालक – नाम गोपनीय रखा गया है। पुलिस ने आरोपी लल्ला उर्फ आकाश की जानकारी थाना साजा (बेमेतरा) को भी साझा कर दी है, जहां से उसके खिलाफ अन्य प्रकरणों में गिरफ्तारी की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 जुलाई 2025