16-Jul-2025


देहरादून (ईएमएस)। इंटीग्रेटेड फाउंडेशन एवं वन विभाग के साथ मिलकर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उम्मेदपुर गांव में पौधा रोपण एवं पौधा वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और इस अवसर पर इंटीग्रेटेड फाउंडेशन के संस्थापक वाणी भूषण गैरोला एवं ट्रस्टी डॉक्टर जितेंद्र गैरोला अमित मटियाल, समाजसेवी लक्ष्मी अग्रवाल ने स्कूल के बच्चों को पर्यावरण के विषय को लेकर जागरूकता कराई एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर वाणी भूषण गैरोला ने कहा कि इंटीग्रेटेड फाउंडेशन विगत तीन वर्षों से यह कार्यक्रम निरंतर करती रही है और उन्होंने कहा कि इसके साथ में मेडिकल कैंप, फ्री शुगर जांच, गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए सामग्री वितरण के लिए संकल्प बद्ध है एवं अनेक सामाजिक कार्य करने के लिए अग्रसर है। इस अवसर पर फाउंडेशन के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/16 जुलाई 2025