16-Jul-2025


देहरादून (ईएमएस)। उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष शिवम पंडित के नेतृत्व में गांधी पार्क में हरेला पर्व मनाया गया। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए और पौधारोपण किया, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। इस अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण का सभी ने मिलकर संकल्प लिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष शिवम पंडित ने कहा कि हरेला पर्व हमें पर्यावरण की रक्षा करने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में जिला महासचिव वैभव पंत ने कहा कि यह आयोजन पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को उजागर करता है। इस अवसर पर अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/16 जुलाई 2025