० स्कूल में बिना नियुक्ति पढ़ा रहे शिक्षक, ले रहे नियम विपरीत वेतन राजनांदगांव(ईएमएस)। पीएमश्री सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में एक शिक्षक के फर्जी नियुक्ति और वेतन भुगतान का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने कलेक्टर और एसपी को लिखित शिकायत सौंपकर पूरे मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिकायत में बताया गया है कि मनोज सोनकलिहारी नामक शिक्षक, जो मूल रूप से धौराभाठा हाई स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं, वर्तमान में नियम विरुद्ध तरीके से राजनांदगांव के आत्मानंद स्कूल में पदस्थ हैं। उल्लेखनीय है कि उनकी विधिवत नियुक्ति स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा नहीं की गई है, फिर भी उन्हें डोंगरगांव स्थित आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य पद से वेतन भुगतान किया जा रहा है। श्री पॉल ने बताया कि सभी शिक्षकों को प्रतिदिन जियो टैग एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करनी होती है, लेकिन मनोज सोनकलिहारी का नाम किसी भी स्कूल की उपस्थिति में नहीं देखा गया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि उनकी उपस्थिति रिपोर्ट कौन भेज रहा है और वेतन किस आधार पर बन रहा है? क्रिष्टोफर पॉल ने कहा कि उक्त स्कूल का संचालन एक समिति द्वारा किया जाता है, जिसके पदेन अध्यक्ष स्वयं कलेक्टर होते हैं। ऐसे में समिति की अनुमति और कलेक्टर के अनुमोदन के बिना किसी शिक्षक की नियुक्ति और वेतन भुगतान करना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह एक गंभीर वित्तीय अनियमितता भी है। उन्होंने मामले में गहराई से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामलों से शासन की मंशा और आत्मानंद स्कूलों की गुणवत्ता पर सवाल उठते हैं। पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है। ईएमएस , 16 जुलाई, 2025