16-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) सेंट अर्नाल्ड हायर सेकंडरी स्कूल विजयनगर के करीब 550 बच्चों ने इंदौर यातायात पुलिस के जनजागरण अभियान में यातायात नियमों की जानकारी ली। जोन 2 के एसीपी मनोज कुमार खत्री ने बताया कि बच्चों को जेब्रा क्रॉसिंग, रेड लाइट, हेलमेट और सीट बेल्ट की महत्ता बताते सभी को शिक्षकों की उपस्थिति में यातायात नियम पालन की शपथ भी दिलाई गई। खत्री ने बताया कि सभी जोन में अधिकारियों को स्कूलों में जाकर इस तरह के अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बच्चों को शुरुआत से ही यातायात नियमों की जानकारी हो और सड़क पर चलने से लेकर वाहन चलाने तक के सही नियम पता हो। आनन्द पुरोहित/ 16 जुलाई 2025