16-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी स्टेप डांस एकेडमी योग एवं फिटनेस क्लब द्वार महाराजा होटल में धूमधाम से सावन मनाया गया। अनेकता में एकता की थीम लेकर पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनोरंजन का खेल खेला। इस अवसर पर साथ ही कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सरप्राइज गेम के माध्यम से राखी, मधु और ज्योति साहू को सावन क्वीन चुना गया। इस्मिता, शबीना, ज्योति गुप्ता गेम विजेता रहे। समय की पाबंदी पंचवटी इनाम फातिमा और बेस्ट ड्रेसअप मनीषा को दिया गया। पारंपरिक वेशभूषा कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। 16 जुलाई / मित्तल