* जितेंद्र सारथी की टीम ने किया रेस्क्यू कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला रामपुर सिंचाई कॉलोनी में निवासरत युवती करिश्मा दोपहर में अपने माता-पिता के लिए खाना बना रही थी कि कहीं से एक सांप गैस चूल्हे के पास आ गया। एकाएक सांप युवती के तरफ उछल पड़ा। यह देख युवती चिल्लाते हुए घर से बाहर भाग खड़ी हुई। उसने अपने पिता को फोन कर के घटना की जानकारी दी, साथ ही पड़ोसियों को भी इसकी जानकारी दी। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम (नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को दी। थोड़ी देर बाद जितेंद्र सारथी एवं टीम के सदस्य राजू बर्मन मौके पर पहुंचे और सांप को सुरक्षित रेस्क्यु किया। बताया कि यह धमना सांप है जो कि जहरीला नहीं होता लेकिन अक्सर लोग इसका आकार देख कर डर जाते हैं। जितेंद्र सारथी ने बताया कि युवती बहुत ज्यादा डर गई दी। कुछ पल के लिए उसको लगा कि सांप ने उछल कर उसे काट लिया है जिसके कारण वो अचेत भी हो गई थी। समय रहते चूल्हे को बंद किया गया वरना कुकर फटने से हादसा हो सकता था। श्री सारथी ने बताया कि कोई भी सांप से इतना नहीं डरना है कि डर से अटैक आ जाए। 16 जुलाई / मित्तल