16-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) एटीएम मशीन से पैसा निकालने आए लोगों को शातिराना तरीके से लूटने वाले एक कथित आरोपी को डायल 112 की टीम ने धर दबोचा है। पकड़ा गया कथित आरोपी उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़, अचलपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उक्त कथित आरोपी युवक बालको परसाभाटा स्थित हिटाची एटीएम को निशाना बना रहे थे। उनका तरीका बेहद चालाकी भरा था। वे एटीएम मशीन के कैश आउटलेटपर काली पट्टी चिपका देते थे, जिससे ग्राहक द्वारा निकाला गया पैसा बाहर नहीं आता था। ग्राहक यह समझता था कि एटीएम में खराबी है और पैसे नहीं निकले। जैसे ही वह एटीएम से बाहर निकलता, वे पट्टी हटाकर पैसे लेकर मौके से फरार हो जाते थे। इस तरह कई लोग बैंक के चक्कर काटते रह जाते थे, जबकि वे वारदात कर चुके होते। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई थी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरक्षक हिमाचल सिंह कंवर और वाहन चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले मौके पर पहुंचे और दो कथित आरोपी में से एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा एक फिलहाल फरार बताया जा रहा हैं। एक कथित आरोपी को पकड़ बालको थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि एटीएम से पैसे निकालते समय यदि कोई असामान्य गतिविधि नजर आए या मशीन में कोई रुकावट हो, तो तुरंत पुलिस या बैंक को सूचित करें। 16 जुलाई / मित्तल