रायपुर(ईएमएस)। राजधानी में दिव्यांगजनों पर हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इसे पुलिस-प्रशासन की बर्बरता बताते हुए राज्य सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर विधानसभा पहुंचे दिव्यांगजनों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। पुलिस ने न केवल लाठीचार्ज किया, बल्कि कई दिव्यांगों को घायल कर दिया। मुंगेली से आए एक दिव्यांग प्रदर्शनकारी का हाथ टूट गया, वहीं कई अन्य के कपड़े फट गए और मोबाइल फोन तक तोड़ दिए गए। सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने सरकार से पूछा कि पुलिस ने यह कार्रवाई किसके आदेश पर की? उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट स्पष्ट रूप से निर्देश दे चुका है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस बल का प्रयोग नहीं किया जा सकता। यह न केवल सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है, बल्कि संविधान की भावना के भी खिलाफ है। विधायक ने मांग की कि दिव्यांगजनों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाए और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो। साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 जुलाई 2025