बुरहानपुर (ईएमएस)। प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा नशे से दूरी है जरूरी थीम पर एक प्रभावशाली नशा मुक्ति अभियान प्रारंभ किया गया है। प्रदेश के महानिदेशक के निर्देशानुसार यह जन जागृति अभियान पूरे प्रदेश में एक पखवाड़े तक चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं सहित आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा समाज को नशा मुक्त बनाना है। इसी क्रम में बुरहानपुर जिले में भी पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में यह जन जागरूकता अभियान बड़े पैमाने पर चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों, चौपालों, बस स्टैंड और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रैलियों, नुक्कड़ नाटकों, पोस्टर प्रदर्शनियों, एवं जन संवाद के माध्यम से नागरिकों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। इस अभियान में विशेष रूप से युवाओं को निशाना बनाकर उन्हें सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया है। स्कूल और कॉलेज स्तर पर प्रतियोगिताएं तथा प्रेरणादायक सत्र आयोजित कर छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। यह अभियान न केवल एक सरकारी पहल है, बल्कि समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा जन आंदोलन बन रहा है। पुलिस विभाग की इस पहल से बुरहानपुर में सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ है, और उम्मीद की जा रही है कि इससे लोगों की मानसिकता में बदलाव आएगा तथा समाज एक स्वस्थ दिशा में आगे बढ़ेगा। अकील आजाद/ईएमएस/16/07/2025