भोपाल(ईएमएस)। बैरागढ़ इलाके में करीब एक महीने पहले नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना में पुलिस ने मर्ग जॉच के बाद उसके पति के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जॉच में सामने आया की नविविवाहिात ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस के मुताबिक ओल्ड डेयरी फार्म, बैरागढ़ में रहने वाली उर्मिला उर्फ पूजा रजक पति संजय रजक (19) की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी। बीती 21 जून को उर्मिला ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण मामले की जांच एसीपी को सौपीं गई थी। जांच में सामने आया कि शादी के बाद से पति दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने खुदकुशी की है। जॉच के दौरान पुलिस को दिये गये अपने बयानो में नविवाहिता के परिजनों ने भी पति संजय पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाये थे। जांच पूरी होने के बाद थाना पुलिस ने एसीपी के प्रतिवेदन पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है, कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जुनेद / 16 जुलाई